Menu
blogid : 17538 postid : 813356

मोदी ही क्यों?

मृगत्रष्णा
मृगत्रष्णा
  • 12 Posts
  • 1 Comment

यह सत्य है कि स्वतन्त्र भारत के अब तक के कालखणड में श्री मोदी जी ऐसे पहले राज नेता हैं जिन्होंने ने सम्पूर्ण भारतीय जनमानस को विकास के नाम पर ही सही ,जाति धर्म और क्षेत्र की संकुचित विचारधारा से ऊपर उठकर देश के वर्तमान और भविष्य के बारे में सोचने को मजबूर किया है । मोदी जी पहले ऐसे नेता हैं जिनके कारण समस्त राजनैतिक नेत्रत्व अपने अपने क्षेत्र और देश के विकास को अपनी विचारधारा के केन्द्रबिन्दु मे रखने को मजबूर हुआ है ।मोदी जी पहले ऐसे राजनेता हैं जिनसे भयभीत हुआ समस्त राजनैतिक नेत्रत्व जाने अनजाने में ही सही अपने अपने अस्तित्व की रक्षा के लिये स्वयं से ही संघर्ष् करते हुये नजर आ रहे हैं मोदी जी पहले ऐसे नेता हैं जिनके प्रधानमंत्री बनते ही भारत की युवा शक्ति स्वयम् से ही अपने आपको उर्जा वान महसूस करने लगी है ।मोदी जी पहले ऐसे राज नेता हैं जिन्होंने आज के संकटगृस्त भारत को इसके प्राचीन गौरव शाली अतीत से जोडते हुए उसे पुर्नस्थापित करने का संकल्प लिया है मोदी जी ऐसे पहलेराजनेता/ प्रधानमंत्री हैं जिनकी विदेश नीत और रक्षानीत की स्पष्ट्ता ने भारतीय भूगोल को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की है ।मोदी जी ऎसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी कार्य शैली से विश्व के तमाम सम्रद्ध देश भी प्रभावित होते नजर आरहे हैं ।मोदी जी पहले ऐसे हैं जिनके प्रधानमंत्री बनते ही भारतीय जनमानस को यह बिश्वास होने लगा है कि एक दिन अवश्य ही वह इस देश को इसका सर्वोच्च स्थान दिलाने में सफल होगें ।मोदी जी पहले ऐसे राजनेता हैं जिनके अंदर इस देश का जनमानस सम्रद्ध भारत के तीन महानायकों चाणक्य,चन्द्रगुप्त और विवेकानन्द का समावेश एक साथ महसूस कर रहा है शायद उसकी इसी सोच ने उसको इस राजनेता पर विश्वास करने को मजबूर भी किया है ।वह दिन भी दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर सहित भारत का सम्पूर्ण मुस्लिम जनमानस भी इस राजनेता के नेतृत्व में भी पूर्ण सुरक्षित महसूस कर केवल स्वयम् के लिए भी नहीं बल्कि देश की सम्रद्धि के लिये भी अपना महत्त्व पूर्ण योगदान देता हुआ दिखाई देगा ,ऐसा मेरा विश्वास है । शेष भविष्य और भगवान पर निर्भर है लेकिन यह भी सच है कि ईश्वर उन्ही की मदद करता है जो अपनी कार्यशैली से उसे पृभावित करने की क्षमता रखते हैं शेष भविष्य के गर्भ में है वैसे यहभी कहते हैं कि भविष्य का भगवान तो वर्तमान ही होता है और कोई नहीं ।फिर भी।।
s. s. to mar

>यह सत्य है कि स्वतन्त्र भारत के अब तक के कालखणड में श्री मोदी जी ऐसे पहले राज नेता हैं जिन्होंने ने सम्पूर्ण भारतीय जनमानस को विकास के नाम पर ही सही ,जाति धर्म और क्षेत्र की संकुचित विचारधारा से ऊपर उठकर देश के वर्तमान और भविष्य के बारे में सोचने को मजबूर किया है । मोदी जी पहले ऐसे नेता हैं जिनके कारण  समस्त राजनैतिक नेत्रत्व अपने अपने क्षेत्र और देश के विकास को अपनी विचारधारा के केन्द्रबियह सत्य है कि स्वतन्त्र भारत के अब तक के कालखणड में श्री मोदी जी ऐसे पहले राज नेता हैं जिन्होंने ने सम्पूर्ण भारतीय जनमानस को विकास के नाम पर ही सही ,जाति धर्म और क्षेत्र की संकुचित विचारधारा से ऊपर उठकर देश के वर्तमान और भविष्य के बारे में सोचने को मजबूर किया है । मोदी जी पहले ऐसे नेता हैं जिनके कारण समस्त राजनैतिक नेत्रत्व अपने अपने क्षेत्र और देश के विकास को अपनी विचारधारा के केन्द्रबिन्दु मे रखने को मजबूर हुआ है ।मोदी जी पहले ऐसे राजनेता हैं जिनसे भयभीत हुआ समस्त राजनैतिक नेत्रत्व जाने अनजाने में ही सही अपने अपने अस्तित्व की रक्षा के लिये स्वयं से ही संघर्ष् करते हुये नजर आ रहे हैं मोदी जी पहले ऐसे नेता हैं जिनके प्रधानमंत्री बनते ही भारत की युवा शक्ति स्वयम् से ही अपने आपको उर्जा वान महसूस करने लगी है ।मोदी जी पहले ऐसे राज नेता हैं जिन्होंने आज के संकटगृस्त भारत को इसके प्राचीन गौरव शाली अतीत से जोडते हुए उसे पुर्नस्थापित करने का संकल्प लिया है मोदी जी ऐसे पहलेराजनेता/ प्रधानमंत्री हैं जिनकी विदेश नीत और रक्षानीत की स्पष्ट्ता ने भारतीय भूगोल को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की है ।मोदी जी ऎसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनकी कार्य शैली से विश्व के तमाम सम्रद्ध देश भी प्रभावित होते नजर आरहे हैं ।मोदी जी पहले ऐसे हैं जिनके प्रधानमंत्री बनते ही भारतीय जनमानस को यह बिश्वास होने लगा है कि एक दिन अवश्य ही वह इस देश को इसका सर्वोच्च स्थान दिलाने में सफल होगें ।मोदी जी पहले ऐसे राजनेता हैं जिनके अंदर इस देश का जनमानस सम्रद्ध भारत के तीन महानायकों चाणक्य,चन्द्रगुप्त और विवेकानन्द का समावेश एक साथ महसूस कर रहा है शायद उसकी इसी सोच ने उसको इस राजनेता पर विश्वास करने को मजबूर भी किया है ।वह दिन भी दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर सहित भारत का सम्पूर्ण मुस्लिम जनमानस भी इस राजनेता के नेतृत्व में भी पूर्ण सुरक्षित महसूस कर केवल स्वयम् के लिए भी नहीं बल्कि देश की सम्रद्धि के लिये भी अपना महत्त्व पूर्ण योगदान देता हुआ दिखाई देगा ,ऐसा मेरा विश्वास है । शेष भविष्य और भगवान पर निर्भर है लेकिन यह भी सच है कि ईश्वर उन्ही की मदद करता है जो अपनी कार्यशैली से उसे पृभावित करने की क्षमता रखते हैं शेष भविष्य के गर्भ में है वैसे यहभी कहते हैं कि भविष्य का भगवान तो वर्तमान ही होता है और कोई नहीं ।फिर भी।।
s.stomar

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh